WWE में रेसलिंग करने वाले रेसलर रिंग में अपने विरोधी रेसलर से जीतने के लिए कुछ भी कर गुजरते है लेकिन कई बार इन लोगो से गुस्से में और अनजाने में सामने वाली बड़ी गलती हो जाती है।
कई बड़े रेसलरो ने अनजाने में लोगो की जान तक लेली आज हम आपको ऐसे रेसलर के बारे में बताते है जिन्होंने अनजाने में खतरनाक तरिके से अपने सामने वाली की जान ले ली।
1 ऑक्स बेकर:ऑक्सबेकर अपने समय के शानदार रेसलर हुआ करते थे और उनके कई स्टेप्स ऐसे हुआ करते थे जिनको रिंग में करने काफी मुश्किल होते थे एक मैच में उन्होंने अपने विरोधी रेसलर पर अपनी इस खतरनाक टेक्निक का इस्तेमाल किया और चोट लगने की वजह से 3 दिन के बाद उस रेसलर की मृत्यु हो गयी।
2 द ग्रेट खली: इंडिया के कशूर रेसलर द ग्रेट खलीएक मुकाबले में ट्रेनिंग ले रहे थे उन्होंने अपने विरोधी अभ्यास कर रहे साथी खिलाडी रेसलर ब्रायन ओंग को खली ने पकड़कर घुमा दिया जिससे उनका सर मेज पर जा लगा उसके बाद में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया लेकिन कुछ ही घंटो में उनकी मृत्यु हो गयी।
3 :स्टॉक हाॅल:प्रोफेशनल रेसलिंग में आने से पहले यह एक क्लब में बाउंसर की जॉब किया करते थे और एक इंसान को किसी विवाद को लेकर इन्होंने गन से उसको उड़ा दिया कोई ठोस सबूत ना होने की वजह से इनको कोई सजा नहीं मिल पाई।
4 क्रिस बेनोइड:WWE के सबस एफएमस खिलाडी क्रिस बेनोइड को ड्रग्स लेने की गलत आदत थी उनकी इसी आदत के कारन उनकी दिमागी हालत काफी खराब हो गयी थी और उन्होंने अपनी बीवी और बेटे को गोली मारकर खुद सुसाइड कर लिया था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HELewc
0 comments: