प्यार बढ़ाने के लिया जरूरी है पति पत्नी में ये झगड़े होने ,यहाँ जाने इसके पीछे का कारन

दो लोगो के बीच अगर किसी बात में झगड़ा होता है तो वो सही नहीं माना जाता खासकर की पति और पत्नी के बीच। 


लेकिन क्या आप जानते है कुछ ऐसे झगड़े होते है जो कपल्स में होना बहुत जरूरी है  आइये जानते है किस तरह की लड़ाइयों से प्यार बढ़ता हो। 


1 अगर दोनों पार्टनर्स को अकेलापन महसूस हो रहा है या फिर कोई कोई ऐसी बात जो वो कह नहीं पा रहे है तो इस बात को लेके वो झगड़ा कर सकते है और अपने मन की भड़ास निकल सकते है और बीजी शेड्यूल के कारन अगर आप एक दूसरे को समय नहीं दे पाते है और इससे अकेलापन महसूस होने लगता है। 


2 आज के समय महिलाये और पुरुष एक साथ काम करते है हर क्षेत्र में दोनों कंधे से कंधा मिलाके चलते है अगर दोनों हर काम में साथ चलते है तो घर के कामकाज में और बचो को संभालने में क्यों नहीं अगर आपके घर में ऐसा होता है तो आप इस बात पर झगड़ा कर सकते है क्या पता  घर के कामकाज और बच्चों की देखभाल में भी उनका साथ मिलने लग जाए। 


3 जब भी आप किसी के साथ शादी करते है तो एक इंसान के साथ आप उसके परिवार को भी अपनाते है और अगर आप अपने इन लॉज़ के साथ नहीं रहना चाहती तो इसे लेकर पहले ही बात कर ले मन में किसी बात को रखने की जरूरत नहीं है पार्टनर के साथ इसे डिसकस करे और इस दौरान थोड़ा झगड़ा हो भी जाये तो कोई बात नहीं हो सकता इस बहस का आपको फायदा हो जाये। 


4 रिलेशन में सबसे ज्यादा परेशानी की वजह बनती है फाइनेंसियल प्रॉब्लम अगर दोनों पारनेर कमा रहे है लेकिन फिर भी पेसो को खर्च करने की आदत का असर दोनों के रिश्ते पर असर डाल सकती है  इससे तो अच्छा है की दोनों पहले ही  इस मसले पर खुलकर बात कर ले। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TSpX8S

Related Posts:

0 comments: