नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मूकश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुला ने सोमवार को कहा की अगर धारा 370 अस्थायी है तो भारत में हमारा विलय भी अस्थायी है।
मिडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बात कही जब महाराजा हरी सिंह ने विलय किया तो वो अस्थायी था उस समय कहा गया था की जनमत संग्रह होगा और लोग तय करेंगे की उन्हें भारत और पाकिस्तान में से किसके साथ जाना है।
इसलिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो तो वे अनुच्छेद 370 हटा सकते है लोकसभा में बोलते हुए अमित शाह ने कहा था कि अनुच्छेद 370 संविधान का अस्थाई प्रावधान हैराज्य में राष्ट्रपति शाशन के बारे में विस्टा से बात करते हुए कहा की उनके पास इसके अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था।
राष्ट्रपति पद का विस्तार अमरनाथ यात्रा के कारन आवश्यक था उन्होंने दावा किया की भारत का चुनाव आयोग चुनाव कराने के लिए तैयार था।
लेकिन केंद्र सरकार ने इसे रोक दिया उन्हें लोकसभा चुनाव के बाद और अमरनाथ यात्रा से पहले मतदान कराना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा बल यहां थे आप उनकी सारी बातचीत इस वीडियो के जरिये सुन सकते है
F Abdullah: If Art 370 is temporary then our accession is also temporary, when Maharaja acceded, it was temporary.Was said at that time that a plebiscite will happen & ppl will decide whether to go with India or Pakistan, so if that didn't happen,then how can they remove Art 370? pic.twitter.com/fWuAWZt9pj— ANI (@ANI) July 1, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2JdFHvG
0 comments: