जब से जियो ने टेलीकॉम वर्ल्ड में कदम रखा है तब से टेलीकोम वर्ल्ड में तहलका सा मच गया है।
सभी टेलीकॉम कंपनियों ने उसकी होड़ में अपने प्लान काफी सस्ते कर दिए है आज हम्म आपको जियो ,एयरटेल और वोडाफोन के सबसे सस्ते प्लान्स के बारे बताते है।
जियो :जियो ने हाल अपने 149 वाले प्रीपेड में बदलाव किये है जियो के इस पालन में यूजर्स को अब 300 नॉनजियो कॉलिंग मिनट मिलेंगे लेकिन इस प्लान की वेलीडीई को 28 से दिन घटाकर
24 दिन कर दिया गया है हालाँकि इस प्लान में पहले की तरह अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉलिंग, डेली 1.5 GB 4G डेटा और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती रहेगीइसके अलावा, प्लान में जियो के प्रीमियम ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
एयरटेल के प्लान :एयरटेल ने 129 और 169 रूपये के प्रीपेड प्लान ऑफर किये है जिसमे 169 वाले प्लान में यूजर्स को डेली 1 जीबी देता मिलता है इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिन है प्लान में हर दिन 100 मेसेज की वेलिडिटी भी है इसलिए जियो के 149 वाले प्लान की तुलना में एयरटेल के 169 वाले प्लान में यूजर्स को 4 दिन की वेलिडिटी एक्स्ट्रा मिल रही है साथ ही, एयरटेल के प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग का फायदा मिलता है, जबकि जियो के प्लान में दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं अगर डेटा की बात की जाये तो एयरटेल के प्लान में डेली 1 जीबी डेटा मिलता है वही जियो के 149 वाले प्लान में रोज डेढ़ जीबी डेटा मिलेगा।
वोडाफोन के प्लान :वोडाफोन ने 129, 139, 149 और 169 रुपये के प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है ये प्लान अभी सर्किल्स के लिए नहीं है वोडाफोन के 129 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है स प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स का फायदा मिलता है इस प्लान में यूजर्स को 2GB 4G/3G डेटा मिलता है वोडाफोन के 139 वाले प्लान में 3 जीबी डेटा मिलता है इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिन की है पालन में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स का फायदा मिलता है।
वोडाफोन के 169 वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल , STD और रोमिंग कॉल्स का फायदा मिलता है साथ ही, हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को डेली 1GB डेटा मिलता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2O26tcK
0 comments: