राष्ट्रपति देश की तीनो सेनाओ का सुप्रीम कमांडर होता है साथ तीनो सेनाओ की सुरक्षा में राष्ट्रपति हर पल रहते है।

राष्ट्रपति की सुरक्षा को देश के सभी सुरक्षा से बेहतर मानी जाती है और आपको बात दे की राष्ट्रपति का बॉडीगार्ड बनना सेनिको के लिए किसी सम्मान से कम नहीं है आज हम आपको बताते है की आखिर राष्ट्र्पति के रक्षक आते किन जगहों से है राष्ट्र्पति के अंगरक्षक की लम्बाई कम से कम 6 फ़ीट होनी चाहिए राष्ट्रपति की सेवा में जो रक्षक या अफसर तैनात रहते है उनकी लम्बाई काफी मायने रखती है।

अगर उनकी लम्बाई छह फ़ीट से कम है तो उनको राष्ट्र्पति का रक्षक नहीं बनाया जाता आजादी से पहले राष्ट्रपति के अंगरक्षक की योग्यता 6 फ़ीट 3 इंच थी राष्ट्रपति तीनो सेनाओ के प्रमुख होते है।
उनकी सुरक्षा में जो सुरक्षाकर्मी तैनात होते है उन्हें प्रेसीडेंट्स बॉडीगार्ड्स यानी पीबीजी कहते हैंयह भारतीय सेना की घुड़सवार रेजिमेंट का हिस्सा होती है।

साथ ही यह सेना की सर्वोच्च यूनिट होती है इसका प्राथमिक रोल राष्ट्रपति की सुरक्षा करना और हर पल उनके साथ चलना है। यह यूनिट राष्ट्रपति भवन में बेस्ड होती है वर्तमान में जो राष्ट्र्पति के गार्ड्स होते है उनमे सेना की जाट ,सिख और राजपूतो को प्राथमिकता दी जाती है यह सैनिक हरियाणा ,पंजाब और राजस्थान से आते है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2voJZNl
0 comments: