कश्मीर की वादियों में ऐसा क्या छिपा है जो वहाँ की लड़कियों को देख देवता भी हो जाये उन पर मोहित ?

कश्मीर की वादियों के साथ वहा की लड़कियाँ भी सबसे जायदा आकर्षण का केंद्र मानी जाती है जैसे कश्मीर की वादियां दुनिया की सबसे खूबसूरत है वैसे ही वहा की लड़कियाँ भी सबसे खूसबूरत है। 

Image result for kashmir ki ladkiyan kaisi dikhti hai

उन लड़कियों की बेदाग खूबसूरती देख हर किसी का मन मोहित हो जायेगा आज हम आपको बताते है कश्मरी लड़कियों की खूबसूरती के राज। 

Image result for kashmir ki ladkiyan kaisi dikhti hai

1 कश्मीर की लड़कियों की खूबसूरती का सबसे बड़ा राज वहाँ की जलवायु को माना जा सकता है कश्मीर का मौसम पुरे साल सुहाना बना रहता है यहां की जलवायु पुरे साल ठंडी रहती है जिसके चलते वहाँ के लोग दूसरे राज्यों की अपेक्षा ज्यादा गोर होते है। 

Image result for kashmir ki kesar

2 कश्मीर की लड़कियों की खूबसूरती का एक राज भी केसर भी है वहाँ पर अच्छी क्वालिटी की केसर की पैदावार होती है स्पेन के बाद केसर की सबसे अच्छी किस्म कश्मीर में पायी जाती है केसर सिर्फ त्वचा के ग्लो को ही नहीं बढ़ाता बल्कि ये त्वचा की रंगत में भी लगातार सुधार लाता हैबताया जाता है कि यहां की लड़कियां केसर और चंदन पावडर को दूध में मिलाकर उसका पेस्ट तैयार करके अपने चेहरे पर लगाती हैं। 

Image result for कश्मीर के अखरोट

3 तीसरा कारन है अखरोट अखरोट में ओमेगा-9, ओमेगा-6, ओमेगा-3 और कई प्रकार के फैटी एसिड्स पाए जाते हैं, जो किसी भी व्यक्ति को सेहतमंद बनाने के साथ-साथ उसे खूबसूरत बनाने में भी मदद करते  है और कश्मीर में काफी मात्रा में अखरोट पाए  जाते है यहां के लोग खाने पिने में अखरोट का काफी इस्तेमाल करते है
लेकिन अखरोट के तेल का इस्तेमाल यहां की लड़कियां अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करती हैं। 

Image result for milk ya kreem

4 कश्मीर के लोग खाने पिने के आलावा दूध का इस्तेमाल कई और कामो के लिए भी करते है यहां की लड़कियाँ मिल्क क्रीम और मलाई का उपयोग अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी करती है दरअसल कश्मीर में काफी जायदा सर्दी पड़ती है जिसकी वजह से स्किन का रुखा होना लाजमी है इसलिए यहां की लड़कियाँ  मिल्क क्रीम और मलाई का उपयोग खाने के साथ-साथ चेहरे पर लगाने के लिए भी करती हैं। 

Image result for kashmir ki ladkiyan kaisi dikhti hai

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bqx9yY

Related Posts:

0 comments: