गांव में रहकर कौनसा बिजनेस कर सकते है ?

भारत गांव का देश है और यहां पर सब से   ज्यादा आबादी गांव में रहती है इसलिए इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जो सबसे बड़ी आबादी गांव में होती है उनके पास करने को बहुत तरह के काम होते हैं। 

गावं में कौन सा बिज़नेस करे (Gaon me kya ...

लेकिन आजकल लोग शहर की तरफ भाग रहे हैं ऐसे में गांव की संस्कृति खत्म हो रही है आज हम आपको गांव में ही रहकर अच्छा बिजनेस करने की जानकारी देते हैं। 

भारतीय जूट उद्योग को बांग्लादेश से ...

 1.  यदि आप गांव में रहते हैं और आपके पास खुद की जमीन है तो आप अपने गांव की जमीन पर  जूट से बनाने वाली चीजों की फैक्ट्री लगा सकते हैं और उसका दोगुने दाम पर शहरों में वह माल भेज सकते हैं या फिर आज के ऑनलाइन के जमाने में अब घर बैठे इंटरनेट की मदद से माल को शहरों से लेकर विदेश अंबे ट्रांसपोर्ट कर सकते हैं आपका मुनाफा दोगुना हो जाएगा। 

फूलों की खेती से जिंदगी में फैल रही ...

2. गांव में पानी और जमीन की सुविधा लगभग हर किसी के पास होती है इसलिए गांव में अपनी जमीन पर फूलों की खेती करें या उन पौधों और बूटियों की जिसकी आवश्यकता फार्मेसिस्ट कंपनियों को होती है या आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने वाले पौधों की बुवाई करें लेकिन पहले उनकी कंपनियों की आवश्यकता है उन्हें लिंक करें इसके बाद ही   खेती से जुड़े। 

सफल उद्योग ऑनलाइन हिंदी गाइड : June 2014

3. आप गांव में रहकर अगरबत्ती या कैंडल का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं इसमें के फायदे है कि इसमें ब्रांड के प्रमोशन में ज्यादा खर्चा नहीं होता क्योंकि लोग अगरबत्ती लेने के लिए ब्रांड नहीं देखते बस अगरबत्ती अच्छी होनी चाहिए आप अगरबत्ती का काम कहीं से भी शुरू कर सकते हैं और इसे चलाना आपका काम है इसी साल में ₹200000 तक कमाई हो सकती है और यह गांव में बहुत अच्छा चलता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aXgD8K

0 comments: