शेखावटी में बारिश का दौर शुरू , चिंतित किसान कह रहे है ये बात

शेखावाटी में बरसात और तूफान का दौर शुरू हो गया है पिछले 1 घंटे में सीकर शहर, धोध ,फतेहपुर में झुंझुनू और चूरू के कई इलाकों में गरज के साथ रुक रुक रुक रुक कर धीरे  और तेज बरसात का दौर जारी है। 

Rains Begin In Shekhawati . Farmers Worry Deeply About Crops ...

बीच-बीच में तेज हवाएं भी चल रही है मौसम में आए इस अचानक बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि गेहूं ,प्याज  सहित कई फसलें पक चुकी है जिनकी कटाई का समय चल रहा है। 

Severe Winter In Shekhawati, Fatehpur Coldest - शेखावाटी ...

 ऐसे में बरसात हुई   तो फसलों पर पानी फेर सकती है इससे पहले शेखावटी में मौसम का अलग ही रंग देखने को मिला सुबह से खिली धूप दोपहर में बहुत तेज हो गई थी और करीब 3:00 बजे बाद आसमान में बादल होना शुरू हो गए। 

Started Wheat Harvesting - शुरू हो गई गेहूं की ...

2 घंटे तक बादल छाए रहे इसके बाद गरज के साथ अचानक बरसात  शुरू हो गई जिसके बाद से ही बरसात का दौर रुक रुक कर जारी  है बीच में ठंडी हवाएं भी चलती रही इससे पहले फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 16 . 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया। 

कृषि विभाग ने कोरोना वायरस के चलते ...

जिले में रबी की पछेती फसले ने इस समय  पकने की  अवस्था में है वहीं मौसम विभाग ने आगामी 5 दिन के बुलेटिन में मौसम शुष्क रहने की चेतावनी दी है ऐसे में गर्मी बढ़ने के कारण सभी  फसले  15 दिन तक  पक जाएगी। 

Sapne mein khet mein pake gehoon dekhna सपने में खेत ...

साथ ही उद्यानिकी फसलों की बुवाई भी प्रभावित होगी किसानों की मानें तो अप्रैल माह की पूर्णिमा की आंधी का दौर चलता है लेकिन बरसातउनकी फसल बर्बाद कर सकती है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34izrwE

0 comments: