कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दुनिया की दूसरे देश भारत हर मोर्चे में सबसे आगे है।

प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर कोरोना के मरीजों की संख्या के हिसाब से देखें तो भारत पश्चिमी देशों से पीछे हैं अगर कोरोना की संख्या दोगुनी होने का हिसाब लगाया जाए तो भारत के पश्चिमी देशों की तुलना में ज्यादा वक्त लग रहा है भारत में कोरोना के टेस्ट कम होने का आरोप लगाया जाता है लेकिन आंकड़े बताते हैं कि भारत में 24 टेस्ट करने पर एक मरीज मिल रहा है जबकि अमेरिका में पांच टेस्ट में ही एक मरीज मिल रहा है।

आईसीएमआर के डॉक्टर रमन गंगाखेड़कर के अनुसार दुनिया में सबसे बेहतर टेस्टिंग करने वाले देशों से भारत कही आगे है उन्होंने कहा कि टेस्टिंग के मामले में जापान में सबसे अधिक उदाहरण दिया जा रहा है लेकिन सच्चाई है कि जापान एक को एक मरीज ढूंढने के लिए 11 . 7 टेस्ट करता है इसी तरह एक मरीज के लिए इटली औसतन 6 . 7 टेस्ट अमेरिका में 5 .3 टेस्ट और और ब्रिटेन 3 . 4 टेस्ट कर रहा है भारत को एक मरीज ढूंढने के लिए औसतन 24 टेस्ट करने पड़ रहे हैं।

इस तरह प्रति मरीजों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में कई गुना अधिक टेस्ट कर रहा है डॉक्टर गंगाखेड़कर ने कहा कि इसके अलावा हम कोरोना से अछूते इलाके में भी सर्दी जुखाम और संबंधित ग्रसित लोगों के कोरना टेस्ट कर रहे हैं यदि 5000 और 10000 कोरोना के केस पहुंचने तक दुनिया के दूसरे देशों में किए गए टेस्ट की तुलना करें तो सिर्फ कनाडा भारत से आगे दिखता है।

5000 वाली पहुंचने तक कनाडा 241138 टेस्ट और 10000 पहुंचने तक 295065 टेस्ट कर चुका है जबकि अमेरिका ने 104073 और 139878 टेस्ट किए थे इटली और ब्रिटेन इससे भी काफी पीछे रहे थे वहीं भारत ने इसके लिए 1 ,14015 और 217554 टेस्ट कर चुका था वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 750 से 1500 और 15 से 3000 मरीजों की संख्या पहुंचने में भारत को 4 दिन लगे थे लेकिन 3000 से 6000 पहुंचने में 5 दिन लगे और 6 से 12000 पहुंचने में 6 दिन लगे लेकिन अमेरिका में इतने मरीज होने तक उनकी संख्या हर दूसरे दिन दोगुनी हो रही थी विकसित देशों में सबसे बेहतर प्रदर्शन कनाडा कर रहा है लेकिन वहां भी 6000 से 12000 मरीजों की संख्या 5 दिन में हो गई थी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XHjsah
0 comments: