मैने कांग्रेस पार्टी को 15 साल दिए है ये तो पार्टी भी जानती है :सचिन पायलट

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री  सचिन पायलट ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद सोमवार को कहा कि पद को लेकर उन्हें कोई लालसा नहीं है और उम्मीद है कि समस्या  जल्दी ही निपट जाएगी। 

Sachin Pilot vs Ashok Gehlot: HC decision on rebels' plea likely ...

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके और उनके समर्थक विधायकों द्वारा जो भी मुद्दे उठाए गए थे वे सैद्धांतिक    थे और इनके बारे में कांग्रेसी आलाकमान को अवगत करा दिया गया है कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद पायलट ने संवाददाताओं से कहा सरकार और संगठन के कई ऐसे मुद्दे थे जिनको हमें रेखांकित करना चाहते थे चाहे देशद्रोह का मामला हो,एसओजी जांच का विषय हो या फिर कामकाज को लेकर आपत्तियां उन सभी के बारे में हमने आलाकमान को बता दिया है। 

Sachin Pilot says he has support of 30 Congress MLAs, puts ...

पायलट ने कहा हमने शुरू से यह बात की है कि जो हमारे भी मुद्दे हैं वैसे तांत्रिक है मुझे लगता था कि यह पार्टी के हित में है इनका  उठाना बहुत जरूरी है यह हमने सारी बातें आलाकमान के समक्ष रखी है उन्होंने कहा पूरे प्रकरण के दौरान ऐसी बातें की गई है और यहां तक कि मेरे बारे में भी बहुत बातें हुई व्यक्तिगत तौर पर कुछ ऐसी बातें जिनका भी मुझे बुरा भी लगा लेकिन संयम बनाए रखना चाहिए राजनीति में व्यक्तिगत दुर्भावना की कोई जगह नहीं है उन्होंने कहा कि हम लोगों ने 5 साल तक मेहनत कर सरकार बनाई है यह सरकार में सभी की भागीदारी है। 

Ashok Gehlot Says 'Useless' Sachin Pilot 'Conspired' to Topple His ...

पायलट ने कहा मुझे खुशी है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हमारी बात सुनी पार्टी के वरिष्ठ नेता सोनिया गाँधी  ,राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी  वाड्रा और हम सभी ने विस्तार से चर्चा की विधायकों की बातों को उचित मंच पर रखा गया है मुझे आश्वासन दिया गया है कि 3 सदस्य समिति बनाकर तमाम मुद्दों का निराकरण किया जाएगा उन्होंने इस बात पर जोर दिया पार्टी पद देती है तो पार्टी पद  भी ले सकती है मुझे पद की कोई लालसा नहीं है मुझे हम चाहते हैं कि जिस मान सम्मान और स्वाभिमान की बात की जाती है वह बनी रहे 15 वर्षों से पार्टी के लिए जो मेहनत की है उसे पार्टी भी जानती है। 

Ashok Gehlot's claim of 102 MLAs wrong, 25 sitting with me: Sachin ...
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31JfaPY

Related Posts:

0 comments: