भारत में नीम पर शोध ,क्या कोरोना का इलाज होगा नीम से सम्भव

कोरोना का कहर इस समय पूरी दुनिया में जारी है पूरी दुनिया इसका इलाज ढूंढने में लगी हुई है। 

Open Orphan Welcomes Leo Toole as Chief Financial Officer

 पूरी दुनिया के देश की वैक्सीन पर काम कर रहे हैं इसी बीच ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद ने निसर्ग हर्ष नाम की कंपनी के साथ समझौता किया है जिससे दोनों संस्थाएं यह परीक्षण करेगी कि कोरोना से लड़ने में नीम कितना कारगर है। 

A Branch Of Azadirachta Indica, Neem Tree Showing Compound Leaves ...

इस परीक्षण को फरीदाबाद के 'ईएसआईसी' अस्पताल में किया जा रहा है कोरोना रोग को रोकने में कारगर साबित हो सकता है इसी बात को लेकर रिसर्च किया जा रहा है शोध से जुड़े सभी परीक्षण  फरीदाबाद के अस्पताल में 7 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। 

Neem: 3 Amazing Benefits and Uses of a Versatile Natural Product

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के निर्देशक डॉक्टर तनुजा के नेतृत्व में हो रही रिसर्च है शोधकर्ताओं की टीम शामिल है डॉक्टर तनुजा नेसारी के साथ 'ईएसआईसी 'अस्पताल के डीन डॉ असीम सेन भी होंगे यह टीम ढाई सौ लोगों पर इस बात का परीक्षण करेगी कि नीम के  तत्व कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में कितने कारगर हैं। 

Why you must have Neem leaves in this month | The Times of India

इससे मुख्य रूप से पता किया जा रहा है किनीम  के कैप्सूल कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को इस बीमारी से दूर रखने में कितना प्रभावी है इस परीक्षण के लिए जिन लोगों पर कैप्सूल का परीक्षण किया जाएगा उनका चयन भी शुरू हो चुका है। 

How consuming neem leaves can help you manage diabetes better ...

प्रक्रिया में 125 लोगों के कैप्सूल दिया जाएगा जबकि 125 लोगों को खाली कैप्सूल खाने के लिए दिया जाएगा यह प्रक्रिया 28 दिनों तक चलेगी इसके बाद 28 दिनों तक रोगियों का निरीक्षण किय किया जाएगा और दवाओं के असर को समझा जाएगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hkTMXV

Related Posts:

0 comments: