फसल को पानी देते हुए किसान पर चढ़ा डांस का सुरूर ,फिर देखे हुआ ये ,यहां देखे वीडियो

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वह मजेदार जोक्स और वीडियो शेयर कर फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं।

बंजर भूमि विकास की तकनीकें — Vikaspedia

इस बार उन्होंने किसान का वीडियो शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में किसान खेती वक्त करते वक्त मज़े से डांस कर रहा है और वहां का पास खड़े लोग उसको देख कर हंस रहे हैं इस वीडियो के जरिए सहवाग ने लोगों को एक मैसेज भी  दिया है।

गहरे पानी धान | Hindi Water Portal

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान डांस करते हुए फसलों को पानी दे रहा है किसान के पास ही गाना बज रहा है जिस पर डांस कर रहा है किसान को खुश देखकर सहवाग भी काफी खुश हो गए किसान एक  हाथ से पाइप के जरिए फसलों को पानी दे रहा है और वह दूसरे हाथ को ऊपर करके डांस कर रहा है।

ट्रैक्टर माल ड्राइव चुनौती - Google Play पर ऐप्लिकेशन

 वीरेंद्र सहवाग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा इस किसान ने  बहुत ही सरलता से और बहुत ही अद्भुत तरीके से एक बड़ा सबक सिखाया आप जो भी करते हैं चाहे आपके ऑफिस का काम हो या कोई घरेलू काम हो  हर काम खुशी से करें देखिये  कैसे किसान कितनी खुशी से और मजे से फसलों को पानी दे रहा है।

Indian farmers ditch Green Revolution seeds amid climate change — Quartz India

सहवाग ने इस वीडियो को 15 सितंबर की सुबह शेयर किया जिससे अब तक 44  हजार से ज्यादा व्यूज  हो चुके  हैं साथ ही 5000 से ज्यादा लाइक से और 400 से ज्यादा रिट्वीट्स भी हो चुके हैं लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3klBXcl

Related Posts:

0 comments: