टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वह मजेदार जोक्स और वीडियो शेयर कर फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं।

इस बार उन्होंने किसान का वीडियो शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में किसान खेती वक्त करते वक्त मज़े से डांस कर रहा है और वहां का पास खड़े लोग उसको देख कर हंस रहे हैं इस वीडियो के जरिए सहवाग ने लोगों को एक मैसेज भी दिया है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान डांस करते हुए फसलों को पानी दे रहा है किसान के पास ही गाना बज रहा है जिस पर डांस कर रहा है किसान को खुश देखकर सहवाग भी काफी खुश हो गए किसान एक हाथ से पाइप के जरिए फसलों को पानी दे रहा है और वह दूसरे हाथ को ऊपर करके डांस कर रहा है।
वीरेंद्र सहवाग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा इस किसान ने बहुत ही सरलता से और बहुत ही अद्भुत तरीके से एक बड़ा सबक सिखाया आप जो भी करते हैं चाहे आपके ऑफिस का काम हो या कोई घरेलू काम हो हर काम खुशी से करें देखिये कैसे किसान कितनी खुशी से और मजे से फसलों को पानी दे रहा है।

सहवाग ने इस वीडियो को 15 सितंबर की सुबह शेयर किया जिससे अब तक 44 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं साथ ही 5000 से ज्यादा लाइक से और 400 से ज्यादा रिट्वीट्स भी हो चुके हैं लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
What a simple yet wonderful lesson from this farmer. Whatever you do, whether your office work or any household work, do it joyfully, like how he is playfully and joyfully watering crops. pic.twitter.com/SnS5N2TJLv— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 15, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3klBXcl
0 comments: