VIVO V20 SE होने वाला है इस डेट को लॉन्च ,हो सकता है इस शानदार टेक्नोलॉजी से लैस

'विवो वी 20 एस इ' को 24 सितंबर को लांच किया जाएगा वीवो का नया फोन भी 'वीवो वि  20' सीरीज का हिस्सा होगा। 

Vivo V20 SE Will Launch Soon, Vivo Malaysia Teases on Facebook | Technology News

इस सीरीज में कथित तौर पर वीवो v20, वीवो v11 प्रो और वीवो v20  एस इ होंगे विवो मलेशिया ने पहले ही वीवो v20 के एस इ वेरिएंट का टीचर फेसबुक पेज पर जारी किया था लेकिन इस दौरान लांच की  तारीख का खुलासा नहीं किया गया था अब वीवो मलेशिया ने अपनी वेबसाइट पर काम शुरू कर दिया है पता चला है कि वो 24 सितंबर को लांच होगा। 

Vivo V20 SE's arrival officially confirmed - Gizmochina

इसके अलावा वीवो v20 ,वीवो v20 एस इ  का साइन बोर्ड इंटरनेट पर सार्वजनिक हुआ है जिससे हमें इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चलता है विवो मलेशिया ने अपनी वेबसाइट पर वीवो V20  एस इ  के कुछ फीचर्स सार्वजनिक किए हैं इसके साथ 24 सितंबर लॉंच तारीख का भी जिक्र है फोन में अल्ट्रा स्लिम डिजाइन, सुपर नाइट मॉड और फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी होगी इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर वीवो v20 एस इ के बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है इसके अलावा एक साइनबोर्ड सामने आया है जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन का जिक्र है। 

Vivo V20 SE to be announced on September 24

 ' प्लेफुल ड्रॉयड के मुताबिक' साइन बोर्ड में वीवो v20 और वीवो v20 एस इ  का जिक्र है इसमें फोन में वाटर ड्राप स्टाइल नॉच  के साथ पतले बेजल है दावा है कि फोन में 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा प्रतीत होता है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा और इसमें 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा फिलहाल यह साफ नहीं है क्या फोन वीवो v20 वीवोवी 20 एस इ हैVivo V20 SE को NBTC, TKDN और SDPPI सर्टिफिकेशन मिल चुका है। 

Vivo V20 Live Images Spotted Online, Comes with 44MP Dual Selfie Camera Setup - MySmartPrice

अब तक लीक  हुई जानकारियों के मुताबिक वीवो v20 एस इ में स्नैपड्रेगन 665 प्रोसेसर 8GB रैम और एंड्रायड 10 होगा वीवो वि 20 सीरीज की बात करें तो हाल ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया है की सीरीज में तीन फोन होंगे वीवोवी 20 वीवो v20एस इ   और वीवो v20 प्रो उठेगा फिलहाल वीवो वी20 या वीवो वी20 प्रो के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। 

Vivo V 20 SE vs Realme 7 Pro - Compare

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2H3HNAX

Related Posts:

0 comments: