'विवो वी 20 एस इ' को 24 सितंबर को लांच किया जाएगा वीवो का नया फोन भी 'वीवो वि 20' सीरीज का हिस्सा होगा।

इस सीरीज में कथित तौर पर वीवो v20, वीवो v11 प्रो और वीवो v20 एस इ होंगे विवो मलेशिया ने पहले ही वीवो v20 के एस इ वेरिएंट का टीचर फेसबुक पेज पर जारी किया था लेकिन इस दौरान लांच की तारीख का खुलासा नहीं किया गया था अब वीवो मलेशिया ने अपनी वेबसाइट पर काम शुरू कर दिया है पता चला है कि वो 24 सितंबर को लांच होगा।

इसके अलावा वीवो v20 ,वीवो v20 एस इ का साइन बोर्ड इंटरनेट पर सार्वजनिक हुआ है जिससे हमें इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चलता है विवो मलेशिया ने अपनी वेबसाइट पर वीवो V20 एस इ के कुछ फीचर्स सार्वजनिक किए हैं इसके साथ 24 सितंबर लॉंच तारीख का भी जिक्र है फोन में अल्ट्रा स्लिम डिजाइन, सुपर नाइट मॉड और फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी होगी इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर वीवो v20 एस इ के बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है इसके अलावा एक साइनबोर्ड सामने आया है जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन का जिक्र है।

' प्लेफुल ड्रॉयड के मुताबिक' साइन बोर्ड में वीवो v20 और वीवो v20 एस इ का जिक्र है इसमें फोन में वाटर ड्राप स्टाइल नॉच के साथ पतले बेजल है दावा है कि फोन में 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा प्रतीत होता है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा और इसमें 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा फिलहाल यह साफ नहीं है क्या फोन वीवो v20 वीवोवी 20 एस इ हैVivo V20 SE को NBTC, TKDN और SDPPI सर्टिफिकेशन मिल चुका है।

अब तक लीक हुई जानकारियों के मुताबिक वीवो v20 एस इ में स्नैपड्रेगन 665 प्रोसेसर 8GB रैम और एंड्रायड 10 होगा वीवो वि 20 सीरीज की बात करें तो हाल ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया है की सीरीज में तीन फोन होंगे वीवोवी 20 वीवो v20एस इ और वीवो v20 प्रो उठेगा फिलहाल वीवो वी20 या वीवो वी20 प्रो के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2H3HNAX
0 comments: