सीखे कम उम्र में ही रिलेशनशिप से जुडी बेहद खास बाते ,जिनका जानना है हर किसी के लिए जरूरी

रिलेशनशिप में अपनी तरह के अलग जटिलताएं मौजूद होती है यह कभी सरल नहीं होती। 


एक बार जब भी इन्हे  मैनेज करने का तरीका आ जाता है तभी नेविगेट करने और अपेक्षाएं निर्धारित करने में आसानी हो सकती है रिलेशनशिप में कई तरह की बातें होती है इन बातों में   कही  बातों के पीछे कई तरह इमोशन्स भी नजर आते हैं रिलेशनशिप में रहते हुए इन सभी चीजों का ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है आपको रिलेशनशिप के बारे में बताते हैं जो आप अपनी 20 साल की उम्र में देखेंगे तो आपको यह भविष्य में काम आएगी। 


1 आपके लिए चुना गया हर व्यक्ति आपके लिए आदर्श होना जरूरी नहीं है यह भी जरूरी नहीं कि उसके दिल में आपके लिए बहुत प्यार हो प्यार में नकार देने वाला अनुभव आपको सिखाएगा आपको निराशा हो सकती है लेकिन कब लाइन खींची है यह जानना जरूरी है आपको लगे कि स्थिति हाथ से बाहर जा रही है तो रिश्ते से बाहर आना ही सही है। 


2 लगभग हर किसी के पास्ट  में रिश्ता रह चुका है ऐसे में आप नए रिश्ते के लिए कमिट करते हैं इस सत्य को स्वीकार करना चाहिए कि आप सहित हर व्यक्ति का पास्ट रहा है और इसे समझते हुए आसानी से स्वीकार करें रिलेशनशिप के दौरान आपको अपनी स्टोरी पर काम करना चाहिए।


 3 हो सकता है कि आप अपने साथी की बातों से ब्लंट ना हो इसका मतलब यह नहीं हो सकता कि आप  असहज बर्ताव को इनेबल कर रहे हैं अपने दुखों को खत्म करने के लिए आपकी पूरी तरह से ईमानदार होने की जरूरत है जो बंधन आपकी अपेक्षाओं पर विचार नहीं करता है ऐसे रिश्ते में नहीं पड़ना बेहतर रहता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2GmkIt8

Related Posts:

0 comments: