ऐसा वन जहा श्री कृष्ण करते है आज भी रासलीला,यहां जाने इस वन की पूरी महिमा

इस दुनिया में कई ऐसी जगह है जो सहासिक मजेदार और डरावने स्थानों से भरी हुई है लेकिन उत्तर प्रदेश के वर्तमान में  यह स्थान निधिवन दुनिया में कई रहस्य में स्थानों को भी पीछे छोड़ देता है। 


निधिवन उन सभी से बहुत अलग और अद्भुत है वृंदावन को भगवान श्री कृष्ण की भूमि के रूप में जाना जाता है जिसमें कृष्ण मंदिरों के साथ-साथ मंत्रमुग्ध करने वाले कई मंदिर भी है लेकिन इसके अलावा भी निधिवन कई कारणों से लोकप्रिय है स्थानीय लोगों का मानना है कि यह वही स्थान है जो भगवान कृष्णा आज भी आते हैं और   यहां आकर रस रासलीला करते हैं निधिवन शब्द दो शब्दों निधि और वन से मिलकर बना है निधि का अर्थ है 'खजाना' और वन का अर्थ है 'जंगल' यह  घना  और हरा जंगल है जिसमें सैकड़ों पेड़ है यह पेड़ भी अपने आप में काफी अनोखे हैं क्योंकि अच्छी जगह और शाखाओं के होने के बाद भी यह सभी पेड़ खोखले हैं। 


फिर भी ये जंगल पूरे साल हरे भरे रहते हैं यह मुश्किल अन्य से जानवरों और जीव पाए जाते हैं वैसे तो यह जगह अपने आप में ही काफी आकर्षक लगती है लेकिन इससे जुड़ी कहानी है इस जगह को और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है और भगवान कृष्ण के बारे में कहा जाता है कि वह अकेले निधिवन नहीं आते उनके साथ राधा और उनकी सभी गोपियां भी रासलीला करने वाला आनंद लेने यहां आती है निधिवन वास्तव में गुरु हरिदास  द्वारा स्थापित किया गया था वह भगवान श्री कृष्ण के सबसे बड़े भक्तों में से एक थे और उनकी गहरी भक्ति और तपस्या और ध्यान को देखने के बाद ही भगवान स्वयं इस स्थान परजाने के लिए आश्वस्त हो गए। 


 यह स्थल पर एक सुंदर मंदिर भी है जिसमें भगवान कृष्ण और राधा की मूर्तियां सुशोभित है कुछ ही दूर पर रंग महल नामक एक और मंदिर है जिसका अपना विशेष महत्व है भक्तों द्वारा यह माना जाता है कि यह रंग महल है जहां भगवान कृष्ण श्याम अपनी प्रिय राधा को सजाते हैं वृंदावन का यह मंदिर उन सभी चीजों से भरा है जिन चीजों की देवताओं को आवश्यकता होती है इसमें बेडशीट, कपड़े ,गहने ,मिठाई  ,पानी आदि शामिल है मंदिर के द्वार को बंद करने से पहले हर दिन यह सब रंग महल के पुजारियों द्वारा रखा जाता है हालांकि हर सुबह सब कुछ खराब आ पाया जाता है जैसे किसी ने रात्रि में इसका इस्तेमाल किया हो इस स्थान पर समय का काफी ध्यान रखा जाता  हैताकि रात को किसी भी तरह का कोई नुकसान ना पहुंचे। 


मंदिर शाम 5:00 बजे बंद हो जाता है और इसके बाद किसी को भी निधि वन  के आसपास घूमने की इजाजत नहीं है यानी इस समय के बाद कोई भी निधिवन के आसपास भी नहीं जा सकता आप सोच रहे होंगे कि क्या वास्तव में कभी वहां अंदर जाकर यह देखने की कोशिश नहीं की होगी कि आखिर वहां रात में क्या होता है आपको बता दें कि बहुत से लोग यह कोशिश कर चुके हैं स्थानीय लोगों की मानें तो जो भी रात को रासलीला देखने की कोशिश करता है  वह या तो  अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है या सदमे से मर जाता है  शायद यही वजह है कि निधि वन के आसपास के घरों में खिड़कियां भी काफी कम होती है या फिर होती ही नहीं है जिनके घरों में है वे उन्हें रात में विशेष रुप से बंद रखते हैं। 


लोगों को इस तथ्य पर दृढ़ विश्वास है कि रासलीला के दौरान भगवान परेशान नहीं होना चाहते हालांकि कई लोगों ने रात में जंगल में बांसुरी की आवाज और पैरों की चलने की आवाज सुनने का भी दावा किया है कुछ लोगों का यह भी कहना है कि रात के समय जंगल के पेड़ गोपियों के रूप में बदल जाते हैं जबकि कुछ लोगों का मानना है कि पेड़ भगवान श्री कृष्ण की 16000 पत्नियां हैं जो हर रात जीवित हो जाती है। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36Ih0EA

Related Posts:

0 comments: