पूरी दुनिया को इंसानों को कोरोना वैक्सीन लगाने में लगी हुई है। वजह
इसी बीच अमेरिका में कोरोना टीका एक ऐसे जीव को लगाया गया है जिस की प्रजाति समय खतरे में है यह जीव अमेरिका के कोलोराडो में काफी मात्रा में पाया जाता है जानकारी के मुताबिक इस जीव का नाम'फेरेट्स है और इस प्रजाति को मुस्टेला निग्राइपस है यह नेवले की एक प्रजाति है जो अमेरिका में सबसे ज्यादा पाई जाती है।
काले पैर वाले 210 फेरेट्स को पिछली गर्मियों में ही प्रयोगात्मक कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं फेरेट्स की प्रजाति चार दशक पहले खत्म होने की खबर थी की इनकी ब्रिंडिंग करवाई गई ताकि इनकी प्रजाति धरती पर रह सके तब से ये बच तो गए लेकिन इनकी प्रजाति अभी भी खतरे में है।
फेरेट्स प्रजाति के मिन्क्स में कोरोना के वायरस मिले थे इसके बाद कई अमेरिकी राज्यों और यूरोपीय देशों में उन्हें मारा गया था कंजर्वेशन सेंटर के मुताबिक फेरेट्स में कोरोना के मामले सामने नहीं आए यह कभी भी इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं इसलिए इन्हें पहले ही कोरोना वैक्सीन दे दी गई थी जीव विज्ञानियों के अनुसार इंसानों के साथ साथ ऐसे जीवो को भी वैक्सीन लगाए जाने चाहिए जो खतरे में है।
कोरोना वैक्सीनजिन फेरेट्स को लगाई गई थी वह अभी तक स्वस्थ दिख रहे हैं उनके शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज भी मौजूद है फेरेट्स में कोरोना वैक्सीन की एफकेसी ट्रायल बाकी है यह ट्रायल इंसानो में होने वाले तीसरे चरण जैसा ही होता है।
नेशनल ब्लैक फुटेज फेवरेट्स कंजर्वेशन सेंटर के मुताबिक उन्हें इन्हें MRNA पर आधारित कोरोना वैक्सीन दी गई थी सेंटर ने फिलहाल पुरे फेरेट्स को वैक्सीन नहीं लगाई है इसकी वजह यह है कि अगर वेक्सीन किसी के साइड इफेक्ट से कुछ अनहोनी होती है तो बाकी फेरेट्स सुरक्षित रहे और इनकी प्रजाति आगे बढ़ाई जा सके।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35negeR
0 comments: