क्या मास्क से आपके चश्मे पर जम जाती है भांप तो अपनाये ये तरिके

कोरोना वायरस की वजह से सब लोगों को मास्क लगाकर रहने की आदत पड़ रही है। 



अब हर किसी के चेहरे पर मास्क नजर आने लगा है मास्क सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है लेकिन घंटों मास्क लगाने से चश्मा लगाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है मास्क  लगाने से कान में दर्द तो होता ही है इसके अलावा सर्दियों में उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है जो चश्मा लगाकर  मास्क पहनते हैं आज हम आपको बताते हैं  इन परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। 



सर्दियों मेंमास्क के पहनने की वजह से चश्मे पर भाप बन जाती है इसकी वजह से बार-बार चश्मे को साफ करना पड़ता है इससे बचने के लिए नाक के ऊपर बैंडेज चिपकाले अमेरिकन डॉक्टर डेनियम के मुताबिक नाक के ऊपर भी चिपका लेने से चश्मे पर भांप नहीं जमती और चश्मा और मास्क पहनने वाले लोग इस तरीके को आजमा सकते हैं। 


इसके अलावा मास्क  की डोरी को टाइट बांधने से ये समस्या दूर होती है हमेशा पहले मास्क पहनना चाहिए और फिर चश्मा लगाना चाहिए। 



इसके अलावा इन दिनों बाजार में एंटीफॉग चश्मे भी आने लगे हैं इन चश्मों के  ऊपर  भाप नहीं  आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

  इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bimp87

Related Posts:

0 comments: