इस देश में मिल रही ट्रेफिक रूल्स को तोड़ने पर लगने वाले फ़ाईन पर 50 परसेंट की छूट ,यहां जाने क्यों

भारत में केंद्रीय मोटर व्हीकल स्वरूप के में कई तरह के बदलाव के बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तगड़ा जुर्माना लगाया जाता है। 


वहीं संयुक्त अरब अमीरात अमीरात में राष्ट्रीय दिवस के मौके पर पुलिस ने खास योजना चलाई है जिसके तहत जुर्माने में  50% की छूट की पेशकश की जा रही है हम आपको बता दें कि किस शहर में कब तक लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा। 



1 फ़ुजैराह :फ़ुजैराह  में पुलिस ने संयुक्त अरब अमीरात के 49 वे  राष्ट्रीय दिवस के मौके पर सभी ट्रैफिक जुर्माना पर 50% की छूट की घोषणा की थी 2 दिसंबर 2020 से लागू इस स्कीम का लाभ लोगों को 15 जनवरी 2021 तक मिलेगा हालांकि इस योजना का लाभ 1 दिसंबर 2020 से पहले रजिस्टर केस पर ही लागू किए जाएंगे। 



2 अजमान :संयुक्त अरब अमीरात के अजमान  में पुलिस ने ट्रैफिक जुर्माने में 50 प्रतिशत छूट योजना की घोषणा की है  इसके तहत 23 नवंबर से पहले अमीरात में किए गए यातायात उल्लंघन के लिए लगे सभी प्रकार के जुर्माने पर 15 जनवरी 2021 तक लाभ ले सकते हैं। 



 3 शारजाह : शारजाह में भी इस योजना को लागू किया गया है 2 दिसंबर 2020 से  चल रही इस स्कीम का लाभ 20 जनवरी 2021 तक मिलेगा इस योजना में सभी यातायात उल्लंघन को लेकर कटे चालान पर छूट दिया जा रहा है हालांकि किसी गंभीर अपराध पर यह स्कीम लागू नहीं होगी। 



4 रास अल खैमाह :रास अल खेमाह  में भी पुलिस ट्रैफिक जुर्माने पर 50% छूट की घोषणा की  गई थी जो 3 जनवरी को खत्म हो चुकी है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/396QHba

Related Posts:

0 comments: