लक्खा सिधाना ने फेसबुक जारी कर फिर से 23 फरवरी को लोगो से इक्क्ठा होने की अपील ,बोले अब दिखाएंगे सरकार को

पिछले महीने किसानों के ट्रैक्टर रैली  के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा से जुड़े मामलों में नाम आने के बाद पंजाब से आए हुए  पूर्व गैंगस्टर का नाम अब बठिंडा में एक रैली के रूप में सामने आया है। 


दिल्ली पुलिस के अनुसार लखबीर सिंह लक्खा  सिधाना नहीं गणतंत्र दिवस पर ट्रेक्टर रैली के दौरान हिंसक प्रदर्शन के लिए प्रदर्शनकारियों को उकसाने का काम किया था और उसी दौरान लाल किले समेत दिल्ली की कई अन्य जगहों की जगह पर सैकड़ों प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे अब लक्खा  सिधाना ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करके किसान आंदोलन के पक्ष में एक जनसभा बुलाई है। 



 ये जनसभा  लक्खा  सिधाना ने 23 फरवरी को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पैतृक गांव बठिंडा की मेहराज में बुलाई है जिसमें उसने लोगों से अपील की है कि बड़ी संख्या में लोग उसके कार्यक्रम में शामिल हो  लक्खा सिधाना ने  कहा वीडियो शेयर करकेअपील  की है की, हम  पिछले 7 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं और अब यह प्रदर्शन अपने चरम पर है इसलिए इस संबंध में हम 23 फरवरी को बठिंडा जिले के मेहराज  गांव में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं उसने कहा मैं पंजाब ,हरियाणा और राजस्थान में रहने वाले सभी पंजाबियों से अपील करता हूं कि वह  लाखों की संख्या में इसमें शामिल हो ताकि केंद्र सरकार को पता चल सके कि युवा हताश नहीं है, टूटा नहीं है, बल्कि तैयार है और हम अपने अंतिम सांस तक उनके लिए लड़ेंगे। 



आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पंजाब के गैंगस्टर लखबीर सिंह लखा सिधाना पर ₹1,00000 का इनाम की घोषणा की है पुलिस को इसकी सूचना देने पर यह रकम दी जाएगी लक्खा सिंह लुधियाना पंजाब में जमीन हड़पने और हत्या सहित कम से कम 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 



   इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3sdb3av

Related Posts:

0 comments: