अभी तक सिर्फ कोरोना के मामले ही रिकॉर्ड तोड़ रही थी लेकिन अब डेथ रेट भी नए रिकॉर्ड बनने लगे हैं जो काफी चिंता का विषय है पिछले 4 दिनों में अकेले दिल्ली में 240 मौतें हुई है जिसमें श्मशान और कब्रिस्तान दोनों जगह पर अंतिम संस्कार के लिए भीड़ लग गई।
दिल्ली के आईटीओ के पर सबसे बड़े कॉविड कब्रिस्तान में शवों को दफनाने के लिए जमीन कम पड़ने लगी है वही श्मशान घाटों पर चिताये बुझने का नाम नहीं ले रही है निगमबोध घाट का भी यही आलम है कि शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को कई घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है अगर उस दिन नंबर आ जाए तो सही बात है लेकिन उसके लिए अगले दिन का इंतजार करना पड़ सकता है।
दिल्ली के श्मशान घाट में कभी इस तरह की तस्वीरें सामने आएंगी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी की एक साथ चार चार चितए रही है और पांचवी जलने के लिए इंतजार में है निगमबोध घाट के पार्किंग में कई एंबुलेंस खड़ी थी जिसमें कोरोना से मरने वाले लोगों के घरवाले के इंतजार में थे ऐसा ही मामला जिसमें 27 साल के गौतम के दादा की मंगलवार की रात मौत हो गई वह सुबह 8:30 बजे उनके अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे लेकिन 5 घंटे बाद भी उनके दादा को चिटा नसीब नहीं हुई।
ऐसा ही हाल दिल्ली के आईटीओ में बने सबसे बड़े कोविड कब्रिस्तान में देखने को मिला जहां जेसीबी से एक के बाद एक कब्र खोदी जा रही है उस कब्रिस्तान का रखरखाव करने वाले शख्स ने बताया कि इस कब्रिस्तान में सिर्फ अब 90 कब्रों की जगह है अगर इसी रफ्तार सेशव आते रहे तो 10 दिन में कम से कम वक्त में यह कब्रिस्तान भर जाएगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QnL1Us
0 comments: