40 मरीजों पर हुआ एंटीबॉडी के कॉकटेल का असर हाथोंहाथ,पहले ही दिन हो गए कोरोना के सभी लक्षण गायब

हैदराबाद के एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में 40 से अधिक कोरोना  रोगियों ने मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की सिंगल डोज वाली दवा कॉकटेल ली। 



हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ नागेश्वर रेड्डी ने कहा 24 घंटे में वे सभी कोरोना मरीज बुखार और अस्व्स्था जैसी  नैदानिक लक्षणों से ठीक हो गए हैदराबाद स्थित एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी यह पता लगाने के लिए सबसे बड़े अध्ययनों  में से एक है कि क्या यह उपचार अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी है। 



डॉक्टर रेडी ने कहा कि अमेरिका के अध्ययनों से पता चला है कि यह ब्रिटिश वैरीअंट, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रभावी है किसी ने भी हमारे यहां मौजूद डेल्टा वेरिएंट्स का परीक्षण नहीं किया है तो हम जो कर रहे हैं वह यह है कि हम समांतर रुप से परीक्षण कर रहे हैं कि क्या यह म्युटेंट वायरस के खिलाफ प्रभावी है परिणाम हमारे पास 40 रोगियों में है जिनका हमने 1 सप्ताह के बाद विश्लेषण किया लगभग 100% मामलों से वायरस गायब हो गया जब हमने rt-pcr किया। 



मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी को हल्की से मध्यम वाले रोगियों में गंभीरता को कम करने के लिए दिया जाता है यह सुर्खियों में तब आया जैसे जब इसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया गया जब वह पिछले साल कोरोना पॉजिटिव हुए थे  कोई पॉजिटिव मरीजों को 3 से 7 दिनों के अंदर एंटीबॉडी का सिंगल डोज कॉकटेल दिया गया कासिरिविमैब और इमदेविमाब दो दवाएं हैं जो मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी के लिए ड्रग कॉकटेल में जाती है जिसकी कीमत भारत में लगभग 70,000 या 1000 अमेरिकी डॉलर है जबकि अमेरिका में इसकी लागत $20000 है बावजूद इतनी कीमत होने के बाद ही इसकी मांग बढ़ रही है। 



 लेकिन डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि इसका अधिक उपयोग नहीं किया जा सकता डॉक्टर रेडी ने कहा है कि हमें इसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए केवल विशेष संकेत के तहत ही इसका उपयोग किया जाना चाहिए जैसा किEUA के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अधिकृत है क्योंकि यदि इसका अधिक उपयोग किया जाता है अधिक म्युटेंट वायरस आ सकते हैं इसे चुनिंदा आबादी में सावधानी से उपयोग किया जाना चाहिए। 



उन्होंने कहा कि जिन  कोरोना मरीजों को ही थेरेपी दी गई है उन्हें सलाह दी जाती है कि प्रक्रिया के बाद एंटीबॉडी के उच्च स्तर की उपस्थिति में केवल 3 महीने के बाद ही टीका लगवाएं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3zr8Rkq

Related Posts:

0 comments: