कोरोना है या फ्लू ऐसे लगाए घर में ही पता

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले हर दिन  बढ़  रहे हैं। 

Coronavirus ke lakshan aur body temperature : Coronavirus symptoms ...

कोरोना के बढ़ते ग्राफ  देखने के बाद हर कोई डरा हुआ है ऐसे में लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं  की  उन्हें जुखाम बुखार बदन  दर्द या  सर्दी है तो क्या यह सामान्य फ्लू है या फिर कोरोना के लक्षण अधिकतर लोगों के मन में यही सवाल उठने लगा है कि कैसे पता लगाया जाए कि सामान्य जुखाम और कोरोनावायरस के बीच का अंतर क्या है ऐसे में हम उन लक्षणों के बारे में जानने में मदद   करेंगे  जुखाम सामान्य है या फिर कोरोना वायरस। 

Coronavirus will be like normal flu in the coming time No need to ...

कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है इसके लक्षण सभी देशों में एक जैसे ही हैं इसमें रोगियों को सामान्य जुकाम होता है कोरोना  से संक्रमित रोगी काफी बीमार भी हो सकता है कोरोना का सबसे बड़ा खतरा ह्रदय रोगो ,डायबिटीज जैसी बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों को होता है अगर आपको कोरोना है तो आप को बुखार है ठंड लगकर बुखार आ जाएगा इसके साथ ही  ड्राई कफ ,थकान, गले में खराश सिर में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होगी नाक बहना और सांस लेने में दिक्कत होना आम लक्षणों में नहीं  आते है  अगर आपको काफी कम  या माइल्ड  लक्षण दिखाई देते हैं तो सबसे पहले खुद  घर  के अंदर ही क्वॉरेंटाइन करले। 

Cold Fever Is Not Coronavirus Symptoms Treatments Prevention And ...

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें जुखाम होने पर शरीर टूटता है और थकान सी महसूस होती है सामान्य फ्लू के दौरान नाक बहेगी, हल्का बलगम और थकान महसूस होगी ऐसे मरीज को छींक आना स्वाभाविक है आंखों से पानी आएगा, गले में खराश की शिकायत हो सकती है और सिर में बहुत हल्का दर्द होगा सामान्य कोल्ड या  फ्लू  7 से 10 दिनों में खत्म हो जाती है इसमें अधिकतर लक्षण बीमारियां फ्लू के कारण नहीं बल्कि हमारे अंदर मौजूद  इम्युनिटी  के कारण होते हैं हमारा इम्यूनिटी सिस्टम जब बीमारी से लड़ता है फिर लक्षण उभर कर हमारे सामने आ जाते हैं। 

Corona careers will also be found in normal patients - Uttar ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Xlzg20

0 comments: