लोग लगा रहे है कोरोना से बचने के लिए डबल लेयर मास्क ,क्या वो कोरोना से बचाएगा ,यहां जाने क्या कहते है डॉक्टर्स

देश में इस समय कोरोना अपनी चरम पर है लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना ने  फिर से फिर से अपना खतरनाक रूप ले लिया है। 


अब लोग कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए सिंगल की बजाय डबलमास्क  के लगा रहे हैं एक्सपर्ट्स के मुताबिक इससे कोरोना के ट्रांसमिशन को रोकने में मदद मिली दिल्ली के मैक्स साकेत के डॉक्टर ,डॉक्टर रोमेल टीकू कहते हैं कि एक सर्जिकल मास्क में कपड़े का मास्क या  दो कपड़े के मास्क पहन सकते हैं हालांकि एन 95 मास्क  के साथ डबल मास्क  की जरूरत नहीं है। 



जब भी कोई व्यक्ति भीड़भाड़ वाली जगह पर जाता है तो उसे वहां बचने की जरूरत है पहली बात तो उसे वहां पर जाना ही नहीं चाहिए अगर गया है तो डबल मास्क लगाना चाहिए एक्सपर्ट  के मुताबिक कई मास्क के चेहरे पर पूरी तरह से फिट नहीं होते डबल मास्क पहनने से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क के दौरान बचाव हो सकता है। 



वही 'सीडीसी' के किए गए एक अध्ययन के अनुसार डबल मास्क का फायदा सीडीसी ने 2 तरीके से अध्धयन  किया है ,पहला सर्जिकल मास्क पर एक कपड़े का मास्क , दूसरा डबल सर्जिकल मास्क के साथ दोनों में काफी हद तक संक्रमण से बचने में मदद मिली। 



वहीं महाराष्ट्र के डॉक्टर शशांक जोशी ने कहा है डबल मास्क  से चेहरे पर फिटिंग के साथ ट्रांसमिशन को रोकने में भी मदद मिलेगी हालांकि कुछ लोगों को इससे लेने में परेशानी हो सकती है लगातार इस्तेमाल से डबल मास्किंग  की आदत हो जाएगी। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3tce3oB

Related Posts:

0 comments: